Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Dehat : 3 बच्चो की माँ बच्चो और पति को छोड़ कर चचेरे देवर के साथ हुयी फरार…पति को सता रहा ड्रम काण्ड का डर

Kanpur Dehat : 3 बच्चो की माँ बच्चो और पति को छोड़ कर चचेरे देवर के साथ हुयी फरार…पति को सता रहा ड्रम काण्ड का डर

By up bureau 

Updated Date

3 बच्चो की माँ बच्चो और पति को छोड़ कर चचेरे देवर के साथ हुयी फरार

कानपुर देहात। कानपुर देहात मे एक महिला पर इस कदर आशिकी का भूत चढ़ा की वो अपने 3 बच्चे और पति को छोड़ कर अपने आशिक के साथ फरार हो गयी शादी के 16 साल बीत जाने के बाद आशिक मिजाज़ी की दास्तान सुन कर हर एक शख्स हैरत मे है फिलहाल बेचारा पति अपने 3 बच्चो को लेकर दर बदर भटक रहा है उसे डर सता रहा है कि अगर पत्नि दुबारा घर आ जाती है तो उसके साथ ड्रम काण्ड ना हो जाए।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

उत्तर प्रदेश मे ड्रम सोफेस्टिकेटेड वेपन्स बन चूका है बड़े शहरों से निकल कर इस क़ातिल ड्रम ने गाँवों मे भी दस्तक दे दी है यकीन नहीं होता तो आप खुद सुन लीजिये।

पूरा मामला बताते है ड्रम से दहशतज़दा ये शख्स महादेव है, महादेव कानपुर देहात ज़िलें के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जिगना गाँव के रहने वाले है महादेव की पत्नि सीता शादी के 16 साल बाद अपने अपने 3 बच्चो को छोड़ कर अपने आशिक अरविन्द के साथ भाग गयी अरविन्द रिश्ते मे सीता का चचेरा देवर लगता था और अक्सर घर आया जाया करता था अरविन्द उम्र मे सीता से लगभग 14 साल छोटा था लेकिन कहते हैं आशनाई की कोई उम्र नहीं होती लिहाज़ा सीता ने पति और 3 बच्चो को छोड़ कर अपने आशिक अरविन्द के साथ ज़िन्दगी गुज़ारने का फैसला कर लिया जानकारी हुयी की 14 साल छोटे अरविन्द ने सीता से मंदिर में शादी भी कर ली।

पीड़ित महादेव ने बताया की तकरीबन 2 लाख रुपयों के ज़ेवर और कुछ नगदी पैसा लेकर सीता अपने आशिक अरविन्द के साथ भागी है महादेव ने मांगलपुर थाने मे शिकायत की और मुकदमा दर्ज कराना चाहा लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और कोर्ट जाने का हवाला दिया महादेव की माने तो सीता और अरविन्द ने आर्य समाज मंदिर मे शादी भी कर ली है बड़ा सवाल उठता है कि आखिर हिन्दू रीति रीवाज मे पहली शादी होने के बावजूद दूसरी शादी कैसे हो सकती है महादेव और उनके परिवार को डर भी सत्ता रहा है कि अगर उनकी पत्नि सीता वापस घर आ जाती है तो उनके साथ भी ड्रम काण्ड हो सकता है।

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
Advertisement