मेरठ। मोदीपुरम फेज वन एम 7 मकान मार्किट के सामने गुरुवार सुबह नरेश लखानी के कांवड़ शिविर में पंखे में करंट उतरने के कारण उतम नगर के रहने वाले कांवड़िया प्रदीप कुमार को करंट लग गया। कांवड़िया को पुलिस ने इलाज के लिए एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।
पढ़ें :- पानी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। कावड़िया प्रदीप कुमार गुरुवार सुबह 4:00 बजे नहाकर शिविर में आराम करने के लिए आया था। वह बल्ली पर बंधी पंखे की ग्रिल को खींचकर अपनी तरफ पंखे को कर रहा था तभी उसी दौरान करंट लग गया।