Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी,महंत को करेंगे सम्मानित

आज काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी,महंत को करेंगे सम्मानित

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Kashi Tamil Sangamam: सनातन संस्कृति के दो पौराणिक केंद्रों के मिलन के अद्भुत आयोजन काशी तमिल संगमम का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों के अधीनम (महंत) को सम्मानित करेंगे. साथ ही, तमिल प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों से संवाद भी करेंगे.इस दौरान तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी गईं किताबों का प्रधानमंत्री के हाथों विमोचन भी होगा.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेंगे,उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर उनके साथ रहेंगे. बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे.

काशी दर्शन के बाद संगम और राम नगरी भी जाएंगे तमिल प्रतिनिधि

17 नवंबर से 16 दिसंबर तक चार अलग-अलग सप्ताह में 12 ट्रेनों से 2500 से अधिक प्रतिनिधि आठ दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. हर प्रतिनिधि दो दिन काशी-तमिल संगमम में रूकेगा. यहां पर BHU के छात्रों, रिसर्चरों और एकेडमिक लोगों के साथ संगोष्ठियां होंगी.वहीं यहां से प्रयागराज संगम और अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का दर्शन करके सभी लोग वापस काशी आएंगे. यहां से वे तमिलनाडु लौट जाएंगे.

लगाए गए हैं 75 स्टॉल

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

काशी तमिल संगमम का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी में किया जा रहा है.जिसमें कुल 75 स्टॉल लगाए गए हैं, बीएचयू के एंफीथिएटर में हथकरघा व हस्तशिल्प के 10-10 स्टॉल लगाए गए हैं. तमिलनाडु से आए शिल्पियों ने थीम पवेलियन में अपने उत्पाद सजाए हैं. इसमें हथकरघा की 17 समितियों के स्टॉल लगे हैं.इसके अलावा अन्य उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है.जो कृषि, संस्कृति, साहित्य, संगीत, भोजन, हथकरघा और हस्तकला, ​​लोक कला के माध्यम से दक्षिण भारत और उत्तर भारत के बीच सेतु का काम करेंगे.इन उत्पादों में तमिलनाडु के जीआई और ओडीओपी उत्पाद भी शामिल हैं. काशी के कुछ कारीगर भी जीआई उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement