Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. जानिए क्यों है योगा जरूरी?

जानिए क्यों है योगा जरूरी?

By Avnish 

Updated Date

पीएम मोदी विदेश यात्रा पर है ऐसे में योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को संदेश दिया है इस संदेश में पीएम ने कहा है कि हमें योग करना बेहद जरूरी है योग के जरिए हमारे अंतर्रविरोधों को खत्म करना है, हमें योग के जरिए हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को भी खत्म करके रहना है। हमें एक भारत -श्रेष्ठ भारत को विश्व प्रस्तुत करना है आगे पीएम मोदी ने योग के बारे में कहा है कि योग को लेकर कहा गया है कि काम में कुशलता ही योग है। आजादी के अमृतकाल में यह मंत्र हम सभी के लिए काफी अहम है। हम कर्म से कर्म तक की यात्रा करते है। मुझे विश्वास है कि योग से गम अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएंगे और इन संकल्पों को भी आत्मसात करेंगे।

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

नेताओं ने क्या कहा?

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “योगः कर्मसु कौशलम्, अर्थात योग से कर्मों में कुशलता आती है. आप सभी प्रदेशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाओं के साथ “अंतरराष्ट्रीय योग” दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. आइये, इस अवसर पर हम सब मिलकर सभी को योग के प्रति जागरूक कर मानव कल्याण का श्रेष्ठ मार्ग प्रशस्त करें.”

सीएम योगी ने कहा, “समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं. आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ‘ऊर्जावान व स्वस्थ भारत’ के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों.”

योग के फायदे

पढ़ें :- ‘House Of Himalaya’ स्टोर का भव्य उद्घाटन: प्राकृतिक सौंदर्य और आयुर्वेदिक उत्पादों का संगम

योग करने के काफी फायदे आपको मिलते है योग से सबसे पहला तो बीमारियां आपसे दूर रहती है आप हमेशा स्वस्थ्य महसूस करते हो शरीर में आपका रक्त प्रवाह सही तरीके से होता है । आपको इससे हार्ट अटैक की परेशानी नहीं हो सकती है इसके साथ ही आप थकते बहुत कम है हमेशा फ्रेश महसूस करेंगे।

Advertisement