उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में सफीपुर कोतवाल का उनके सरकारी आवास में रस्सी के फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। एसपी ने जाकर जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
करीब छह महीने पहले ही बनें थे इंस्पेक्टर
अमरोहा कस्बा निवासी अशोक कुमार (35) साल 2012 में मृतक आश्रित में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुए थे। करीब छह महीने पहले उनका इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ था। उस समय वह लखीमपुर खीरी में तैनात थे। जून महीने में स्थानांतरित होकर उन्नाव आए थे।
पांच जुलाई को एसपी ने उन्हें सफीपुर कोतवाली की कमान सौंपी थी। रविवार रात करीब 12:30 बजे पीखी गांव में मोहर्रम जुलूस की तैयारी गश्त कर आवास पर लौटे थे। तभी लखीमपुर में बच्चों के साथ रह रही पत्नी ने फोन किया। फोन रिसीव न होने पर उन्होंने साथ चलने वाले हमराही सिपाही विक्रांतवीर को फोन किया और कमरे पर जाकर देखने को कहा।
हमराही ने कमरे पर जाकर देखा, तो शव रस्सी के फंदे से लटक रहा था। सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि आत्महत्या क्यों कि इसका पता लगाया जा रहा है।