जयपुर शहर के मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में तेंदूआ घुस आया.सुचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे तेंदुए के मूवमेंट की खबर सामने आई.जिस पर टीम मौके पर पहुंची.इलाके के आसपास के लोगों ने बताया कि इस इलाके में तेंदुए का मूवमेंट है,और अपने आप को सुरक्षित करने के लिए कमरें या बंद जगह पर चले जाए.साथ ही अगर किसी को तेंदूआ दिखाई देता है,तो सबसे पहले पुलिस से सम्पर्क करे.वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.लेकिन अभी तक तेंदुआ दिखाई नहीं दिया है.सबसे पहले तेंदुए को फैक्ट्री में काम कर रहें चौकीदार ने देखा,जो अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद निकल रहा था.उसी समय तेंदूए ने चौकीदार के सिर पर हमला कर दिया था,जिसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल लेकर गए.फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम आसपास के इलाके में सर्च कर रहीं है.तेंदुआ बिड़ला कॉलेज के ग्राउंड में बताया जा रहा है.
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की, लेकिन निशाना चूका
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने की भी कोशिश की, लेकिन गन शॉट मिस हो गया. तेंदुआ उछलकर एक अन्य मजदूर पर कूद पड़ा. इसके बाद गायब हो गया. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने अपने आप को अंदर बंद कर लिया है.