हल्द्वानी। हल्द्वानी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। भारी बारिश के कारण नदी और नाले पर उफान पर आ गए हैं। वहीं जिले में 3 स्टेट हाइवे व 17 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान पर्वतीय क्षेत्रों की सड़कों को हुआ है।
पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी
आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक बारिश के दौरान मलबा आने से जिले में 4 स्टेट हाइवे व 17 ग्रामीण मार्ग बंद हुए हैं। इसमें नैनीताल-किलवरी स्टेट हाइवे आंशिक रूप से बंद है। जबकि अन्य पूर्ण रूप से बंद हैं। बंद पड़े स्टेट हाइवे में रामनगर-भंडारपानी-तल्लीसेठी, गर्जिया-बेतालघाट और रामनगर-तल्लीसेठी-बेतालघाट शामिल हैं।
जबकि ग्रामीण मार्गों में राजभवन-ईस्ट लेगन रोड, जलालगांव-देचारी, फतेहपुर-बेल बसानी, बिनकोट-चंद्रकोट, ढोलीगांव-कैड़ागांव, डोला न्याय पंचायत मार्ग, देवीपुर-सौड़, अमगड़ी-पाटकोट, काण्डाडोन-परेवा, फतेहपुर-पीपल-अडिया, पांडेगांव-तलिया मार्ग, कोटाबाग-देवीपुरा, देवीपुरा-सौड-बाघनी, देवीपुरा-सौड, भंडारपानी-पाटकोट-ओखलढूंगा-अमोठा, भंडारपानी-अमोठा तथा सूखा घोडिया टापू आदि शामिल हैं। सभी मार्गों में आए मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है।
बेतालघाट में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बुधवार को जिले में सबसे ज्यादा बारिश बेतालघाट में हुई। पिछले 24 घंटे में यहां 37.5 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा नैनीताल (स्नो व्यू) में 28.5 एमएम, हल्द्वानी (काठगोदाम) में 25 एमएमए, कोश्याकुटोली में 10.4 एमएम, धारी में 18 एमएम, रामनगर में 30 एमएम, कालाढूंगी में 29 एमएम तथा मुक्तेश्वर में 15.9 एमएम बारिश हुई।
पढ़ें :- Investment के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा, आप भी हो जाए सतर्क
आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में कुल 25.5 एमएम वर्षा हुई है। बारिश से गौला नदी का जलस्तर 1650 क्यूसेक पहुंच गया है। जबकि कोसी का जलस्तर 6517 व नंधौर का जलस्तर 3704 क्यूसेक पहुंच गया है।