ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या कर ली। घटना ललितपुर जिले के कोतवाली तालबेहट अंतर्गत माता टीला डैम का है। जहां बेतवा नदी के किनारे युवक एवं युवती के शव पाए गए। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। बताया गया कि दोनों सोमवार (25 दिसंबर) से लापता थे। दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे लेकिन मंगलवार को जानकारी मिली कि माता टीला बांध की बेतवा नदी के पास दोनों के शव मिले हैं। दोनों की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।