Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow : हिन्दू लड़की को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, युवती की मौत, आरोपी युवक फरार

Lucknow : हिन्दू लड़की को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, युवती की मौत, आरोपी युवक फरार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

लखनऊ के दुबग्गा में जबरन धर्मांतरण के विरोध पर प्रेमी ने प्रेमिका को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर हत्या व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

यह है पूरा मामला

परिवारजन ने निधि से फोन के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि सूफियान उसे अक्सर छेड़छाड़ करता है। आरोपित ने ही निधि को जबरन फोन दिया था और मतांतरण का दबाव बना रहा था। मामले की जानकारी पाकर निधि के घरवाले उसे लेकर सूफियान के ब्लाक नंबर 40 स्थित फ्लैट पर पहुंचे। घरवालाें ने सूफियान की हरकतों का विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

मां की मदद के लिए सीख रही थी ब्यूटी पार्लर में काम

निधि हाईस्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ कर ब्यूटी पार्लर में काम सीखने लगी थी. पिता के मौत के बाद घर की माली हालत ठीक नही होनें के कारण मां की मदद के लिए निधि ने ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी,सूफियान के हरकतों के बाद से निधि परेशान रहने लगी थी सूफियान उसका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह करना चाहता था. इसके लिए वह कई दिनों से दबाव बना रहा था. जबकि, निधि इसका विरोध कर रही थी.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

धक्का देकर भागा आरोपी सूफियान.

सूफियान निधि को लेकर चौथे तल की छत पर पहुंचा.निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथे तल से फेंक दिया. सूफियान और निधि दोनों परिवार के बीच हो रहे विवाद के कारण ब्लॉक के ज्यादातर लोग वहां जुट गए थे. इसी दौरान अचानक से चौथी मंजिल से युवती के गिरने की आवाज सुनाई दी,चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. इस बीच सूफियान घर से फरार हो गया.सूफियान के पकड़ने गए लोगों को वो धक्का दे कर फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक युवती की कुछ देर बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.वारदात को अंजाम देने के बाद सूफियान ही नहीं उसका पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया. सूफियान मोबाइल पर भी युवती पर धर्म बदलने के लिए ही दबाव बनाता था. प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा सुखबीर सिंह भदौरिया के मुताबिक युवती के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. सूफियान पर हत्या और जबरन धर्म परिर्वतन कराने को लेकर धारा लगाई गई हैं.इसकी को लेकर आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रहीं है.

Advertisement