महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक से उसकी पहचान एक चौराहे पर हुई थी, जो उसके किराए के मकान के पास स्थित है। इसी पहचान को आधार बनाकर युवक ने दिसंबर 2024 से उसे बहलाकर शारीरिक संबंध बनाए।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
पीड़िता का आरोप है कि एक दिन आरोपी जबरदस्ती उसके घर में घुस आया और विरोध करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से पांच महीने तक आरोपी ने उसे लगातार डराते हुए शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने बहानेबाजी शुरू कर दी और उसके परिवारवालों ने भी शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने पुलिस में शिकायत की बात कही, तो आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे डराने-धमकाने की कोशिश की। युवती को अब भी अपनी जान का खतरा बना हुआ है।
श्यामदेउरवा थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।