बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एसटीएफ नोएडा और सलेमपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोली लगने से इनामी बदमाश धर्मेंद्र घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
25 हज़ार का इनामी बदमाश धर्मेंद्र हरियाणा का रहने वाला है। इनामी बदमाश धर्मेंद्र पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के कब्जे से कार व तमंचा बरामद हुआ है। धर्मेंद्र 19 सितंबर को सलेमपुर थाना क्षेत्र में हुई सागर हत्याकांड का आरोपी है। सलेमपुर पुलिस और एसटीएफ नोएडा की चिट्ठा गेट के पास बदमाश से मुठभेड़ हुई।