मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदे पर विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। महिला का शव घर के अंदर ही पंखे में लगी कुंडी के साथ दुपट्टे के सहारे लटका था।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
बताया जाता है कि 15 दिन पहले ही विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ पति ने रंगे हाथ पकड़ा था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका रिंकी के ससुरालियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना कोतवाली कटघर इलाके के बीच होली वाले मैदान की है।