Vietnam Bar Fire .वियतनाम के एक 4 मंज़िला बार में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से 12 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी बार की इमारत 4 मंजिला बताई जा रही है आग 2 और 3 मंजिल पर लगी है
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
आग किस कारण लगी है यह अभी पता नहीं चल सका है, आग लागने के बाद 12 लोगो की मौत हो गयी वही कुछ लोगो ने भाग कर अपनी जान बचा ली है,लेकिन कई लोग काफी बुरी तरह घायल हो गए है जिन्हे अस्पताल भेज दिया गया है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है
वियतनाम (Vietnam) मे यह आग लगने की घटना काफी दर्दनाक है देखते ही देखते इस आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और इसकी चपेट मे आ कर 12 लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ,आग लागने की वजह अभी तक clear नही हुयी है ,हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।