बलिया। बलिया मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुम्भ भगदड़ में हुई मौत में बलिया के भी चार लोगों की मौत हुई है जो अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम नसरीबाद के रहने वाली (दो)माँ बेटी की मौत हुई है। जबकि नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम चचया के दो महिलाओं की मृत्यु हुई हैं। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद के रहने वाले दिलीप पटेल का कहना है कि उनके भैया और भाभी, भतीजी और माँ चार लोग प्रयागराज मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए थे। भगदड़ के दौरान भाभी और भतीजी कि मौत हो गई है। भैया ने फोन से सूचना दी तब हम लोगों को जानकारी हुई।वहीं नगरा थाना क्षेत्र के चचयाँ निवासी दुर्गेश सिंह का कहना है कि भाभी रिंकी सिंह 12 से 13 लोगों के साथ गई थी उनकी भगदड़ में मौत हो गई है। डेड बाडी आ रही है। वही थाना फेफना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नसीराबाद के मृतक मां बेटी का शव पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- मौनी अमावस्या पर प्रयागराज मे महाकुंभ भगदड़ मे बलिया के अलग-अलग क्षेत्रों के चार की हुई मौत
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज मे महाकुंभ भगदड़ मे बलिया के अलग-अलग क्षेत्रों के चार की हुई मौत
By up bureau
Updated Date