लखनऊ। पुलिस ने हाथरस में आयोजित सत्संग में हुई भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है। भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। पुलिस ने एफआईआर में मुख्य सेवादार मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया था। इस मामले पर अब बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी
मायावती में साफ तौर पर कहा है कि देश में गरीबों, पीड़ितों व दलितों को अपनी समस्या लेकर भोले बाबा जैसे अंधविश्वासी और पाखंडी बाबाओं के पास नहीं जाना चाहिए। लोगों को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बने रास्ते पर चलकर स्वयं सत्ता का भोग करना चाहिए। अपनी तकदीर खुद इन्हें अपने हाथों से लिखनी चाहिए।
मायावती ने बड़े साफ अंदाज में यह भी कह दिया कि ऐसे लोगों को अपनी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ना चाहिए तभी देश और प्रदेश के गरीब, शोषित व वंचित लोग हाथरस जैसे कांड से बच सकते हैं।
मायावती ने मांग करते हुए कहा है कि हाथरस कांड जिस तरीके से हुआ, ऐसे बाबाओं के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे तमाम बाबाओं के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो इस तरीके की भीड़ को इकट्ठा करते हैं। मायावती ने यह भी कहा है कि अपने राजनीतिक लाभ के चलते सरकार को ढीला नहीं पड़ना चाहिए ताकि भविष्य में लोगों को अपनी जान ना गंवानी पड़े।