महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सर्वदलीय बैठक: आतंकवाद और शांति प्रक्रिया पर एकजुट हुई राजनीति
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है….महबूबा मुफ्ती जम्मू में एक मंदिर में गई थी…जहां उन्होंने शिवलिंग पर जल अभिषेक भी किया….जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है….वीडियो सामने आने के बाद विवाद मच गया है… मुस्लिम धर्मगुरूओं ने इसे धर्म के खिलाफ बताया….
#Jammu: महबूबा मुफ्ती ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक, देखिये पूरा वीडियो। @MehboobaMufti #MehboobaMufti #viralvideo #Hindutva #JammuAndKashmir pic.twitter.com/BehhBd2qf0
— India Voice (@indiavoicenews) March 16, 2023
पढ़ें :- दिल्ली चुनाव परिणामों का विश्लेषण: बड़े सबक और राजनीतिक प्रभाव:
असद कासमी ने बताया गलत
दरअसल महबूबा मुफ्ती पुंछ दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर गई थी…जहां उन्होंने मंदिर में अंदर घूमकर निरीक्षण किया…बल्कि शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया…जल चढाने को लेकर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने उनकी आलोचना की…उलेमा ने कहा कि उन्होंने जो किया वह गलत है…उन्हें इस तरह का काम नहीं करना चाहिए…..वहीं महबूबा मुफ्ती ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे अपने धर्म के बारे में अच्छे से पता है….साथ ही कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं…हम गंगा जमुनी तहजीब का पालन करते हैं…मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं……
BJP ने महबूबा की नौंटकी बताया
पढ़ें :- दिल्ली में ‘यमुना जहर’ विवाद: राजनीति, चुनावी चालें और सच्चाई की पड़ताल
वहीं असद कासमी ने कहा था कि महबूबा मुफ्ती हो या आम मुसलमान हो किसी को भी ऐसा अमल नहीं करना चाहिए जिसकी इस्लाम में कोई जगह न हो….साथ ही उन्होंने कहा कि मुफ्ती ने जो किया…वह भली भांति जानती हैं….कि इस्लाम में क्या गलत है…हालांकि उन्होंने कहा था कि भारत में हर आदमी आजाद है…वह क्या कर रहा है….और क्यों कर रहा है…क्यों नहीं कर रहा है…वह अपनी मर्जी का मालिक है…लेकिन जो उन्होंने किया वह इस्लाम के खिलाफ है और सही नहीं है…..वहीं इस पर BJP ने इसे महबूबा मुफ्ती की नौटंकी बताया है….उन्होंने कहा कि पीडीपी चीफ की यह एक मात्र नौटंकी है…