Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः जौनपुर में बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को मारी गोली, एक लाख के जेवरात लूटकर भागे

यूपीः जौनपुर में बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को मारी गोली, एक लाख के जेवरात लूटकर भागे

By Rajni 

Updated Date

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मार दी और एक लाख रुपये का आभूषण भरा बैग लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने व्यवसायी की बाइक भी छीन ली। घायल व्यवसायी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

बरसठी थाना क्षेत्र में मनोज सोनी व विनोद सोनी का बारीगाव हनुमान नगर में सराफा की दुकान है। दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही भैसहा गांव के पास पहुंचे, वैसे ही पीछे से एक बाइक पर बैठे तीन बदमाशों ने हवाई फायर कर गाड़ी रोक दी। छीना छपटी में असफल होने पर बदमाशों ने दो गोली विनोद सोनी को मार दी। गोली उसके जांघ और पैर में लगी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल व्यवसायी को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित मनोज सोनी ने बताया कि बैग में एक लाख के जेवरात थे।

Advertisement