चंबा। चलती कार में आग लग जाने से बीएसएफ जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुई।
पढ़ें :- हरियाणाः गुरुग्राम में दिखा गाड़ी की तेज रफ्तार का क़हर, एक किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटा
चंबा-जोत मार्ग पर बुधवार देर रात एक चलती कार में आग भड़क गई। इससे कार में सवार बीएसएफ के जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि कार जलकर राख हो गई और जवान के अवशेष ही मिल पाए।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक जवान के बचे हुए अवशेष पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।