संभल। मौहर्रम पर पेड़ एवं तार न काटने के सरकार के आदेश पर संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि मुसलमानों के त्यौहार में अढ़चन डाली जा रही है ताजिएदारों से जबरन छोटे ताजिए निकालने का स्टेटमेंट लिखवाया गया इन बातों से बीजेपी बासठ से तेतीस सीट पर आ गई आने वाले दिनों में सपा की सरकार आएगी फिर मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं होगी.
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
संभल जियाउर्रहमान बर्क सपा सांसद ने कहा कि पहले बीस पच्चीस से पचपन फिट के ताजिए निकलते थे मुसलमान कोई नई परंपरा शुरु नहीं कर रहा मुसलामों के त्यौहार में अढ़चन डाली जा रही है.इतना वक्त भी नहीं दिया कि वे कोर्ट जा पाते.सांसद ने कहा कि सरकार और प्रशासन को समन्वय बनाना चाहिए था मगर ताजिएदारों से छोटे ताजिए निकालने को जबरन लिखवाया गया.अलम मौहर्रम पर पेड़ एवं तार न काटने के सीएम के आदेश को सांसद ने हठवर्मी बताया.वहीं कहा कि इस तरह की बातों से यूपी में बीजेपी बासठ से तेतीस सीट पर आ गई.आने वाले दिनों में यूपी में सपा की सरकार बनेगी फिर मुसलमानों को कोई परेशान नहीं करेगा सभी धर्मों का सम्मान होगा.हालांकि पेड़ एवं तार के आदेश को उन्होंने संसद में उठाने का ऐलान किया है.