मथुरा। मुड़िया मेला शुरू आज से , 6 दिन उमड़ेगा आस्था का सैलाब।जिला प्रशासन और पुलिस ने कसी कमर मेला क्षेत्र को सुपर जोन और सेक्टर में बांटा गया , 22 तक चलेगा मुड़िया पूर्णिमा मेला। पूरे मेला क्षेत्र को 9 सुपर जोन 21 जोन और 62 सेक्टर में बांटा गया है ,रहेंगे मजिस्ट्रेट तैनात।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
105 बैरियर, 70 पार्किंग स्थल, 31 वाच टावर, पांच स्थाई पुलिस चौकी , 37 अस्थाई पुलिस चौकी, 52 मोबाइल , 6 खोया पाया केंद्र 12 फायर टेंडर टीम स्थापित की गई।लगभग 4 हजार अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, तीन कंपनी पीएसी एक कंपनी एसडीआरएफ टीम भी लगाई गई है। मेले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 1100 बसों का संचालन किया जा रहा है पहली बार में 100 से 150 बसें चलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 मेडिकल बूथ बनाए गए हैं, दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस लगाई गई हैं।
देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं और सप्तकोशीय परिक्रमा लगाते हैं। 21 जुलाई को राधा श्याम सुंदर मंदिर के महंत रामकृष्ण दास की अगुवाई में पहला डोला सुबह 10 बजे निकलेगा, शाम को 5 बजे चैतन्य महाप्रभु मंदिर से महंत गोपालदास महाराज की अगुवाई में प्राचीन डोला निकलेगा।