हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार के इस आदेश का मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी स्वागत किया है। हापुड़ नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लोगों से माइक तथा पोस्टर द्वारा अपील की जा रही है। कोई भी नमाजी मस्जिदों के बाहर नमाज अदा न करें।
पढ़ें :- CM योगी, अखिलेश यादव ने हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, प्रदेशवासियों को जयंती की दी शुभकामनाएं
ईद की नमाज ईदगाह की चारदीवारी के अंदर या फिर अपने अपनी मस्जिदों के अंदर नमाज अदा करें। कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज नहीं पढ़ेगा। सड़क पर नमाज पढ़ने वाले के खिलाफ पुलिस प्रशासन की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें 17 जून को ईदुल अजहा (बकरा ईद) का त्योहार मनाया जाएगा। ईद की नमाज को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हापुड़ नगर की ईदगाह से अलग शहर की 50 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वह खुले में कुर्बानी ना करें। साफ सफाई का जरूर ध्यान रखें।