कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में एक वर्दीधारी नक्सली का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने ही अपने साथी की हत्या कर उसके शव को गांव के पास फेंक दिया है।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के केसोकोडी गांव के पास सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। उन्होंने कहा कि मृत नक्सली की पहचान किसकोड़ो एरिया समिति के सदस्य मानु दुग्गा के रूप में हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक, दुग्गा नारायणपुर जिले का निवासी था और वह पिछले कई वर्षों से नक्सलियों की प्लाटून संख्या 17 में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने दुग्गा के शव के पास से एक पर्चा भी बरामद किया है। जिस पर संगठन में शामिल महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार के कारण उसकी हत्या किए जाने की बात लिखी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।