Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद में छात्र को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मौत के बाद हाइवे पर बवाल

मुरादाबाद में छात्र को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मौत के बाद हाइवे पर बवाल

By up bureau 

Updated Date

मुरादाबाद में छात्र को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मौत के बाद हाइवे पर बवाल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। थाना छजलैट क्षेत्र के कुचावली गांव में मात्र 3 हजार रुपये के विवाद में 12वीं के छात्र निखिल उर्फ निक्की की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि छात्र को रस्सियों से बांधकर घंटों तक बंधक बनाकर पीटा गया।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मृतक निखिल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के काजीपुरा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि छजलैट क्षेत्र निवासी यश और उसके साथियों — अजित सिंह, अमित, प्रमोद, चंचल व तीन अन्य अज्ञात ने मिलकर निखिल को पहले बंधक बनाया, फिर गंभीर रूप से पीटा। जब परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी हालात को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement