Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Nithyananda Cheating American Cities: अमेरिकी शहरों को ठग रहा नित्यानंद……US के 30 शहरों के साथ किया फर्जी समझौता

Nithyananda Cheating American Cities: अमेरिकी शहरों को ठग रहा नित्यानंद……US के 30 शहरों के साथ किया फर्जी समझौता

By Shahi 

Updated Date

अमेरिका के 30 शहरों के शाथ धोखाधड़ी

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

रेप-अपहरण जैसे गंभीर मामलों में आरोपी और भारत से भगौड़ा नित्यानंद अब अमेरिका के लिए सिरदर्द बन गया है…काल्पनिक देश कैलासा बसाने वाले नित्यानंद ने अमेरिका के 30 शहरों में फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है….धोखाधड़ी की सच्चाई जनाने के बाद अब अमेरिका के शहरों को इस बात का अफसोस हो रहा है…कि उन्होंने नित्यानंद के बारे में जांच-पड़ताल क्यों नहीं की….

कैलासा ने धोखे से किया एग्रीमेंट- अमेरिका

दरअसल,  जानकारी के मुताबिक दावा किया गया है कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा ने 30 से अधिक अमेरिकी शहरों के साथ एक ‘सांस्कृतिक भागीदारी’ समझौता किया है… यह रिपोर्ट अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी के नेवार्क शहर की ओर से यह कहने के कुछ दिनों बाद सामने आई कि उसने काल्पनिक देश के साथ ‘सिस्टर सिटी’ समझौता निरस्त कर दिया है…समझौता करने वाले शहरों में नेवार्क, रिचमंड, वर्जीनिया, डेटन, ओहिया, बुएना पार्क और फ्लोरिडा जैसे शहर शामिल है….

एग्रीमेंट के बाद स्कैम का हुआ एहसास

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

अमेरिका की न्यू जर्सी काउंटी के सबसे बड़े शहर नेवार्क के साथ कैलासा ने 12 जनवरी 2023 को सिस्टर-सिटी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे… इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन नेवार्क के सिटी हॉल में किया गया था… इस कार्यक्रम की जानकारी शेयर करते हुए ही नित्यानंद ने 30 से ज्यादा अमेरिकी शहरों के साथ कैलासा के समझौते का दावा किया था….हैरान करने वाली बात ये है… कि पूरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद अधिकारियों को एहसास हुआ कि उनके साथ स्कैम हुआ है… जिसके बाद अमेरिकी राज्यों ने कैलासा के साथ एग्रीमेंट खत्म किया था…

अमेरिकी शहरों को ही ठहराया दोषी

फिलहाल अमेरिका में इस बात की पड़ताल की जा रही है कि क्या ऐसे और शहर तो नहीं हैं… जिनके साथ नित्यानंद के कैलासा ने फर्जीवाड़ा किया हो… समझौते किए हैं. 30 में से अधिकतर शहर ने इस बात की पुष्टि कर दी कि उन्होंने गलती से नित्यानंद के कैलास के साथ सिस्टर-सिटी एग्रीमेंट कर लिया था….वहीं फॉक्स न्यूज ने इस स्कैम का शिकार होने वाले अमेरिकी शहरों को भी कुछ हद तक दोषी ठहराया है.. रिपोर्ट के मुताबिक अगर शहर के जिम्मेदार अधिकारी नित्यानंद के बारे में गूगल पर सर्च ही कर लेते तो इस तरह की गलती नहीं होती…

Advertisement