Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. ट्विटर, फेसबुक ही नहीं अब Gmail पर भी मिलेगा ब्‍लूटिक

ट्विटर, फेसबुक ही नहीं अब Gmail पर भी मिलेगा ब्‍लूटिक

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम  की तर्ज पर अब गूगल ने भी जीमेल यूजर्स को ब्लूटिक सर्विस देने की घोषणा की है। गूगल का कहना है कि ब्‍लूटिक से ई-मेल भेजने वाले की सही पहचान हो जाएगी और फ्रॉड ई मेल आईडी से भेजने जाने वाले मैसेज को यूजर्स आसानी से पहचान सकेंगे।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

धोखाधड़ी का शिकार होने से बचेंगे

ब्‍लूटिक से यूजर्स को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाया जा सकेगा। गूगल ने यह फीचर रोल आउट कर दिया गया है।गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस के सभी ग्राहकों के लिए यह उपलब्ध हो गया है।

पर्सनल गूगल अकाउंट होल्डर्स को भी ये सर्विस जल्द ही दी जाएगी। अच्‍छी बात यह है कि फिलहाल गूगल ने अपनी ब्‍लूटिक सर्विस फ्री रखी है। ट्विटर की तरह वह इस सेवा के लिए अभी कोई पैसे नहीं ले रही है। अभी कंपनियों को ब्‍लूटिक सर्विस दी जा रही है।

शुरुआत में मशहूर कंपनियों को ब्लूटिक मार्क मिलेगा

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

इसका फायदा वे ही कंपनियां उठा सकती हैं, जिन्‍होंने ब्रांड इंडीकेटर्स फॉर मेसेज आईडेंटीफिकेशन फीचर ले रखा है। इस फीचर का इस्‍तेमाल कर रही कंपनियों को खुद-ब-खुद ये टिक मिल जाएगा। जीमेल की तरफ से शुरुआत में मशहूर कंपनियों को ब्लूटिक मार्क दिया जाएगा।

Advertisement