हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में अवैध मदरसे की खबर पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो गई है अब जिले में छापेमारी के दैरान 10 अवैध मदरसे मिले है जिन्हें बंद कराने की नोटिस जारी हो गई है।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
मामला है हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मांचा क्षेत्र का जहा एक मदरसा संचालित है उसकी शिकायत एसडीएम से की थी जिसमे उन्होंने बताया था यह मदरसा अवैध रूप से चला रहे है और यहां बच्चे नही आते है फर्जी हाजिरी चढ़ा कर लोगों ने मदरसे के नाम पर लाखों का चंदा किया जाता है और उस पैसों से अवैध संपत्ति बनाई गई है। इसकी जांच करने अल्पसंख्यक अधिकारी हिमांशु अग्रवाल अपनी टीम के साथ पहुँचे और उन्होंने मदरसे से जुड़े दस्तावेज चेक किया और बच्चों का भी सत्यापन किया जो अवैध पाया गया है। अब ऐसे में हमीरपुर जिले में अवैध मदरसे की खबर पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो गई है अब जिले में छापेमारी के दैरान 10 अवैध मदरसे मिले है जिन्हें बंद कराने की नोटिस जारी हो गई है। जो जिला मुख्यालय में एक मौदहा में 6 और राठ में 3 संचालित है। यह मदरसे वर्षो से गैर मान्यता के संचालित है जो लोग इनकम का स्रोत बनाये हुए थे । यह मदरसे अब 10 दिन के अंदर बंद कर दिए जाएंगे।