Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

अलीगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

By HO BUREAU 

Updated Date

Criminal injured in police encounter

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ जिले के सासनी थाना गेट इलाके में हुआ। सासनी थाना गेट इलाके में  पुलिस की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर दो व्यक्तियों का पुलिस टीम ने पीछा किया। इसी दौरान दोनों व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि सासनी गेट पर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को दो व्यक्ति संदिग्ध लगे। जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम मुजाहिद उर्फ खुर्रम है जोकि बदायूं जिले का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर एक्ट में लंबे समय से फरार था।

Advertisement