Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः करंट से एक लाइनमैन की मौत, दो गंभीर

हरियाणाः करंट से एक लाइनमैन की मौत, दो गंभीर

By HO BUREAU 

Updated Date

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र के प्रतापगढ़ गांव के पास 11 हजार वोल्टेज की तार पर कार्य करते समय 3 कर्मचारियों को करंट लग गया। हादसे में 1 लाइनमैन की मौत हो गई, जबकि 2 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। मृतक लाइनमैन का नाम सीताराम (42) था।

पढ़ें :- दिल्ली और गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ का खतरा गहराया

वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और कुरुक्षेत्र में खेड़ी मारकंडा में रहता था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सीताराम की मौत हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement