Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एनटीपीसी ऊंचाहार की एक यूनिट ठप, भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी निजात, जानें क्या है वजह

एनटीपीसी ऊंचाहार की एक यूनिट ठप, भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी निजात, जानें क्या है वजह

By HO BUREAU 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में भीषण गर्मी के बीच एनटीपीसी ऊंचाहार की एक यूनिट ठप हो गई है। जानकारी के मुताबिक ब्वायलर में तकनीकी खराबी के चलते 210 मेगावाट उत्पादन क्षमता की यूनिट नंबर दो को बंद कर दिया गया है।

पढ़ें :- बिजली किल्लत पर फूटा गुस्सा, बुजुर्ग ने सड़क पर लेट कर जताया विरोध

उधर, प्रबंधन का कहना है कि यूनिट को रुटीन मेंटिनेंस के लिए बंद किया गया है। बता दें कि एनटीपीसी में 210 मेगावाट् की पांच और 500 मेगावाट की एक यूनिट समेत कुल छह यूनिट स्थापित है। जिससे 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एनटीपीसी ऊंचाहार की पीआरओ कोमल शर्मा के मुताबिक रुटीन मेंटिनेंस के लिए बंद की गई यूनिट नंबर दो जल्द काम करने लगेगी।

Advertisement