Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः प्रदर्शन के बाद जागा विभाग, माध्यमिक शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कब है अंतिम तिथि

यूपीः प्रदर्शन के बाद जागा विभाग, माध्यमिक शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कब है अंतिम तिथि

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ। यूपी में माध्यमिक शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद विभाग की नींद टूट गई। शुक्रवार से विभाग ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी। शिक्षक वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 25 जून शाम चार बजे तक किए जाएंगे।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

निदेशक ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 8317054632 व ई-मेल onlineteachertransfer2023@gmail.com भी जारी किया गया है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक के सत्र 2023-24 में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून से शुरू हो गए हैं।

प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग की लचर कार्यप्रणाली के विरोध में गुरुवार को अलग-अलग तीन शिक्षक संगठनों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया था। तबादला व वेतनमान समेत कई मांगों पर कार्यवाही की मांग की थी। निदेशालय में लगातार तीसरे दिन तदर्थ शिक्षक वेतन जारी करने के लिए धरने पर बैठे रहे।

उनके समर्थन में एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी भी पहुंचे। उन्होंने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से समस्या निराकरण पर वार्ता की। महानिदेशक ने शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है। उधर, मांगों को लेकर उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण, सिटीजन चार्टर लागू करने, लंबित एरियर के भुगतान आदि पर कार्यवाही नहीं हो रही है। उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की निदेशक डॉ. महेंद्र देव से वार्ता हुई।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

उन्होंने बिंदुवार कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिया है। इसके बाद संघ ने प्रदर्शन समाप्त किया। वहीं, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

Advertisement