बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रेहड़ इलाके में आज उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बाइक की आवारा पशु से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार लखीमपुर खीरी के रहने वाले दो कावड़ यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर ज़िले के रेहड़ थाना क्षेत्र के बादीगढ के पास देर रात उस वक्त हुआ जब लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले 03 कावड़ यात्री 1.गब्बर सिंह पुत्र तुलसा निवासी भीराखीरी थाना भीराज लखीमपुर 2. शिवम शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी कोरइया खुर्द कला थाना सेरमऊ उत्तरी पीलीभाीत , 3.महेशपाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिंहपुर टाण्डा थाना सेरमऊ उत्तरी जनपद पीलीभाीत बाइक पर सवार होकर लखीमपुर से हरिद्वार जल लेने के लिए जा रहे थे ।
बताया जा रहा है की जैसे ही इनकी बाइक बिजनौर ज़िले के रेहड इलाके के बादीगढ के पास देर रात पहुंची तभी सड़क पर टहल रहे एक आवारा पशु से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों कावंड़ यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों कावड़ियो को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया ,जहां डाक्टरो ने शिवम व महेशपाल को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। वही इस मामले में अफजलगढ़ सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।