Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः लू से लोगों का जीना मुहाल, दिहाड़ी मजदूरों को काम मिलने में दिक्कत, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

हरियाणाः लू से लोगों का जीना मुहाल, दिहाड़ी मजदूरों को काम मिलने में दिक्कत, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

By HO BUREAU 

Updated Date

heat wave

अंबाला। हरियाणा में लू के कहर से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सूबे के ज्यादातर जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है। 25 मई से शुरू हुए नौतपे ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। आलम ये है कि सुबह आठ बजते ही बाजार और सड़कें सूनी नजर आने लगी हैं। भीषण गर्मी के चलते जहां अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है वहीं गर्मी की मार गरीबों को भी झेलनी पड रही है।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

अंबाला में लोगों का कहना है कि बढ़ते तापमान ने जिंदगी अस्त व्यस्त कर दी है। कामकाज पर भी इसका असर पड़ रहा है। बार-बार पानी पीकर डिहाइड्रेशन से बचने की कोशिश की जा रही है।

गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के स्कूलों में छुट्टियां करने का आदेश जारी कर दिया तो वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को घरों से बाहर कम निकलने और सावधानियां बरतने की अपील की है। अंबाला में लोगों का कहना है कि गर्मी ने जीवन बेहाल कर दिया है। रोजगार पर भी असर पड़ रहा है। दिहाड़ी मजदूरों को काम ढूढने में दिक्कत आ रही है।

Advertisement