Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पाइप चोरी का खुलासा, चोरी गए 84 पाइप व डीसीएम बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

पाइप चोरी का खुलासा, चोरी गए 84 पाइप व डीसीएम बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

By HO BUREAU 

Updated Date

accused

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में पुलिस ने पाइप चोरी का खुलासा किया है।  चोरी गए 84 पाइप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी गए 84 पाइपों की कीमत लगभग 10 लाख है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

प्रभारी निरीक्षक फखरपुर करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि गोंडा जिले के परसपुर थाना अन्तर्गत कृपापुरवा मलाव निवासी हरि गोविन्द सिंह पुत्र सत्यभान सिंह ने 19 मई को तहरीर दी थी कि तीन लोगों ने उनके 84 पाइपों को चुरा लिया है।

जिस पर पुलिस ने नसरूल्ला पुत्र सुभान उल्ला निवासी मगुहरि हलधर मऊ थाना कटरा बाजार, ज्ञानेन्द्र उर्फ हिताशु पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी सिंहपुर थाना हुजूरपुर व राजू पुत्र मुस्तफा निवासी बुलहा हरिहरपुर थाना रानीपुर के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया था। जिसमें से पुलिस ने नसरूल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्ज से डीसीएम पर लदे 84 पाइप बरामद कर लिया। जिसकी कीमत करीब 10 लाख बतायी जा रही है।

Advertisement