Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. PM MODI- प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड रवाना, यूक्रेन भी जाएंगे और जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात, राजनयिक संबंध होंगे और मजबूत

PM MODI- प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड रवाना, यूक्रेन भी जाएंगे और जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात, राजनयिक संबंध होंगे और मजबूत

By HO BUREAU 

Updated Date

pm modi

नई दिल्ली। PM मोदी बुधवार को दो दिन के दौरे पर पौलैंड के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वे यूक्रेन भी जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात भी करेंगे। दौरे पर जाने से पहले PM मोदी ने कहा कि मेरी पोलैंड यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब हम अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक भागीदार है। दौरे से हमारे संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी। भारत की साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करूंगा।

45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा

बीते 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। PM मोदी ने कहा कि इसी दौरान मैं राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन का भी दौरा करूंगा। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।

मैं द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और वर्तमान में जारी यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के बारे में राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत को उत्सुक हूं। कहा कि एक मित्र और भागीदार के रूप में हम इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की शीघ्र वापसी की आशा करते हैं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच आने वाले वर्षों में मजबूत तथा अधिक जीवंत संबंधों की नींव रखने में मदद करेगी।

पढ़ें :- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपोः भारत में ऑटो सेक्टर के ग्रोथ में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्वपूर्ण योगदानः PM मोदी
Advertisement