मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में हाईवे थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान भरतपुर रोड से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति के कब्ज़े से पुलिस ने 15 तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। हाईवे थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार हथियारों की तस्करी का काम करता है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
वह भरतपुर रोड की ओर है। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजीम निवासी क्वार्सी अलीगढ़ बताया। पुलिस ने अजीम से 15 तमंचे भी बरामद किए हैं। साथ ही कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से अन्य गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है।