जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस कस्टडी से भागे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी जमीरउद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे थाना ग्रामीण इलाके के बोरीवोली से गिरफ्तार किया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मालूम हो कि आरोपी मुंबई से जौनपुर लाते समय पुलिस को चकमा देकर मध्य प्रदेश के खंडवा स्टेशन से फरार हो गया था। ट्रेन में शौचालय के लिए जाते समय आरोपी फरार हो गया था। मध्य प्रदेश के खंडवा स्टेशन से चलती ट्रेन से कूद कर फरार आरोपी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया। मालूम हो कि जौनपुर के इमरानगंज बाजार के पास गोली मारकर बदमाशों ने पत्रकार की हत्या कर दी थी।