कन्नौज। चोर गिरोह को पुलिस ने दबोचा। चारों दोस्त छात्र रेकी कर पहले तय करते थे टारगेट। आधी रात के बाद घर मे घुसकर चोरी को देते थे अंजाम। एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी। तिर्वा के एक घर मे 3 मई को की थी चोरी। लैपटॉप, टैबलेट, मोबाईल और कैश पर हाथ करते थे साफ। पकड़े गये चोर ठठिया और तिर्वा के सूक्खापुरवा के रहने वाले। सुक्खा पुर्वा का विवेक ठठिया के शिवम, अर्पित और करन के साथ मिलकर करता था चोरी। रेकी करने के लिये तिर्वा में ही चारों ने किराये पर लिया था कमरा। चोरी का सामान बेचकर पूरे करते थे अपने शौक। पुलिस की तीनों टीमों ने सूक्खापुरवा में छापा मारकर की गिरफ्तारी।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- Kannauj : पुलिस को मिली कामयाबी, चोरो के गिरोह को पुलिस ने दबोचा
Kannauj : पुलिस को मिली कामयाबी, चोरो के गिरोह को पुलिस ने दबोचा
By up bureau
Updated Date
Kannauj : पुलिस को मिली कामयाबी, चोरो के गिरोह को पुलिस ने दबोचा