Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. फिल्मों में फेल, सियासत में बने ब्रैडमैन; जानें कैसा है मोदी के हनुमान Chirag Paswan का राजनीतिक सफर?

फिल्मों में फेल, सियासत में बने ब्रैडमैन; जानें कैसा है मोदी के हनुमान Chirag Paswan का राजनीतिक सफर?

By up bureau 

Updated Date

फिल्मों में फेल, सियासत में बने ब्रैडमैन; जानें कैसा है मोदी के हनुमान Chirag Paswan का राजनीतिक सफर?

दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बिहार के युवा नेता चिराग पासवान का सिक्का चल पड़ा है। फिल्मी पर्दे पर फ्लॉप रहने वाले चिराग लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं और इस बार उन्हें मोदी कैबिनेट में भी शामिल कर लिया गया है। चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान को बिहार का बड़ा राजनीतिक चेहरा माना जाता था। मगर पिता की मृत्यु के बाद चिराग ने लोक जनशक्ति पार्टी की बागडोर संभाली। इस बार के आम चुनाव में चिराग की पार्टी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और 100 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ सभी सीटें अपने नाम कर लीं। ऐसे में चिराग को राजनीति का ब्रैडमैन कहना भी गलत नहीं होगा।

पढ़ें :- कांग्रेस को खुलासा नहीं, पीएम मोदी से इस्तीफा मांगना चाहिए' - Sanjay Raut -

चिराग पासवान खुद को ‘मोदी का हनुमान’ कहते हैं। एनडीए को समर्थन देने के बदले पीएम मोदी ने भी उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दे दिया। चिराग पासवान ने बीती शाम को पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की।

Advertisement