लखनऊ/मेरठ। ऊर्जा भवन में बैठक से पूर्व राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भी दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, मगर वहां इन मामलों को दबाया जाता रहा है। मणिपुर में ऐसा हो चुका है। वहां के गवर्नर भी पार्टी के एजेंट बन गए। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालात पर किए गए सवाल पर भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि वहां 15 साल से काबिज सत्ता पक्ष ने विपक्षी नेताओं को जेल भेजवाया।
पढ़ें :- CM योगी, अखिलेश यादव ने हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, प्रदेशवासियों को जयंती की दी शुभकामनाएं
उनका शोषण किया। इसलिए वहां विद्रोह हुआ। यहां भी एक दिन बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते हैं। यहां भी लोग गुस्से में हैं। उधर, राकेश टिकैत के बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने CM योगी को पत्र लिखकर टिकैत पर NSA लगाने की मांग की है।