लखनऊ। लखनऊ के 6 उपकेंद्रों की बिजली शनिवार को बाधित रहेगी। शनिवार शाम 6 से 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 220 केवीए बीकेटी उपकेंद्र की बिजली सप्लाई 1 घंटे बंद रहेगी।
पढ़ें :- Lucknow : भाजपा कार्यालय के पास ABVP का प्रदर्शन, अखिलेश यादव का फूंका पुतला, लगाए नारे
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस दौरान फीडर के आइडोलेटर को बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 33केवीए एयरफोर्स की भी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जबकि कठवारा, इटौजा, और कुम्हरावा की भी बिजली बंद रहेगी।