हल्द्वानी। नैनीताल जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मंगलवार सुबह 8:00 बजे से एमबीपीजी कॉलेज में शुरू होगी। 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के लिए 14 टेबल के हिसाब से 84 टेबल में मतगणना की जाएगी।
पढ़ें :- उत्तराखंडः निकाय के लिए प्रत्याशियों के नाम से छंटेगा कुहासा ?
जिसमें 387 कर्मचारी मतगणना के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय ऑब्जर्वर सहित रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर पूरी मतगणना की तैयारी कर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नैनीताल रोड से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।