रायबरेली। यूपी के ऊंचाहार में एनटीपीसी परियोजना की यूनिट नंबर चार तकनीकी खराबी के चलते रविवार की रात बंद हो गई। इसके चलते 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप हो गया। शनिवार की रात बिजली की मांग कम होने की वजह से बंद की गई तीनों यूनिटें चालू कर दी गई हैं।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
एनटीपीसी परियोजना में बिजली उत्पादन के लिए छह यूनिटें स्थापित हैं। इसमें यूनिट एक, दो, तीन, चार व पांच 210-210 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है। जबकि छठवीं यूनिट से 500 मेगावाट बिजली बनती है।
बिजली की मांग कम होने के चलते शनिवार की रात यूनिट एक, दो व छह को बंद कर दिया गया था। इससे परियोजना में 920 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया था। रविवार की रात परियोजना की 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली चौथी यूनिट में खराबी आ गई। इसके चलते यूनिट बंद हो गई।
यूनिट बंद होते ही परियोजना में बिजली संकट पैदा होने के आसार बढ़ गए। उधर, बिजली की मांग भी बढ़ गई। इसके चलते अधिकारियों ने सोमवार की दोपहर बंद की गई तीनों यूनिटों को चालू करा दिया। इनसे बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया है।