आप पार्टी के राज्यसभा सासंद और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सुर्खियों में बने हुए है वजह है गुरूवार से वायरल हो रही इनकी वीडियो हर कोई बस यहीं समझना चाहता है कि आखिर यह मीटिंग दोनों के बीच में हुई क्यों है…? दोनों के बीच में कुछ पक तो नहीं रहा है?
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
मुंबई में हुए स्पोर्ट
बृहस्पतिवार को राघव और चड्डा एक साथ डिनर करते हुए एक ही रेस्टोरेंट में स्पोर्ट किए गए और संयोग तो देखिए दोनों ही स्टार एक ही लुक में नजर आए, जैसे ही दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकले एक ही गाड़ी में बैठकर चलें गए. लेकिन इससे पहले स्टार परिणीति ने मीडियो को पोज भी दिया था, बस फिर क्या था इसी के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल भी हो रही है….और फैन बस एक ही सवाल दोनों से पूंछ रहे हैं मांजरा क्या है?
वीडियो के बारे में जब राघव से पूछा गया
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
वायरल वीडियो के बारे में जब राघव चड्डा से पूछा गया तो राघव ने कहा कि मुझसे राजनीतिक से जुड़े प्रश्न पूछिए, परिणीति से जुड़ें नहीं और अपनी हल्की सी मुस्कुराहट देकर राघव चड्डा वहां से निकल पड़े.
क्या कहलाता है यह मिलन
#Raghavchaddha #परिणिति@raghav_chadha @ParineetiChopra pic.twitter.com/A2HedA8AwM — sweety dixit (@sweetydixit6) March 24, 2023
पढ़ें :- मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद एक नई उम्मीद... LAC विवाद पर सुलझे सकते है रिश्ते
दोनों ने एक ही जगह से करीं है पढ़ाई
बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती बता दें कि दोनों ही दिग्गजों ने एक ही जगह ब्रिटेन से पढ़ाई की है. और तो और पढ़ाई के मामले में दोनों का दिमाग भी काफी तेज है…ऐसा माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के टच में अभी भी है हालांकि मीडिया के सामने अभी कुछ भी कहने से बच रहें हैं…तो दूसरी तरफ यह भी कयास लगाए जा रहे है कि कहीं परी राघव के जरिए राजनीति में तो नहीं आ रही है, खैर सच क्या है ये तो कुछ दिनों में पता चल जाएगा. देखना यह होगा कि इसके लिए आपको और हमको कितना वेट करना होगा