Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रेलवे ने खड़ी कर दी दीवार, लोगों के आने-जाने का रास्ता बंद, रोजी-रोटी पर भी असर

रेलवे ने खड़ी कर दी दीवार, लोगों के आने-जाने का रास्ता बंद, रोजी-रोटी पर भी असर

By HO BUREAU 

Updated Date

Railways erected a wall

अयोध्या। रुदौली रेलवे क्रासिंग के पुराने फाटक पर रेलवे ने दीवार खड़ी कर दी है। जिससे हजारों लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन बंद होने से सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी पर भी असर पड़ रहा है। रेलवे विभाग ने रेलवे ट्रैक से लगभग 100 मीटर दूर पर से दीवार खड़ी कर दी हैं। जिससे आम जनता के घर को जाने वाला व शॉपिंग कांप्लेक्स मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

पढ़ें :- घाघरा का बढ़ा जलस्तर, 100 से अधिक लोग फंसे, राहत व बचाव शुरू

जनता को काफी दिक्कतें हो रही हैं। लोगों ने बताया कि उनके घर व दुकान जाने का रास्ता सैकड़ों सालों से है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि रेलवे विभाग ट्रैक से पंद्रह फ़ीट की दूरी पर दीवार बना ले तो लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जैसा कि अन्य जगहों पर बना है। लोगों ने कहा कि मामले की शिकायत रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Advertisement