Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. धर्मनगरी में आफत की बारिश, दीवार गिरने से एक की मौत, जिला प्रशासन ने अगले 72 घंटो के लिए किया रेड अलर्ट जारी

धर्मनगरी में आफत की बारिश, दीवार गिरने से एक की मौत, जिला प्रशासन ने अगले 72 घंटो के लिए किया रेड अलर्ट जारी

By up bureau 

Updated Date

मथुरा। वृंदावन में बुधवार तड़के शुरू हुई बारिश का क्रम पूरे दिन चलता रहा। 18 घंटे से अधिक हुई बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों के साथ साथ सरकारी दफ्तर नगर निगम, पार्कों, स्कूलों में जलभराव हो गया। वहीं रंगजी मंदिर के बड़े बगीचा की दीवार गिरने से कार्यरत वृद्ध कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

बता दें बुधवार की तड़के चार बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के बाद थमी नहीं। रुक रुककर बारिश का क्रम चलता रहा। जिसके चलते रंगनाथ मंदिर के बड़े बगीचा में कार्यरत एक वृद्ध कर्मचारी की दीवार गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय मनोरथ पिछले 15 वर्षो से बगीचा में काम कर रहा है।देर रात्रि करीब 2:30 बजे वह शौच करने के लिए गया,तभी लगातार हो रही बारिश के कारण शौचालय से सटी दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। और वह दीवार के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन को सुबह जगार होने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही बारिश के चलते प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी कर लोगो को पुरानी इमारत प्राचीन पेड़ो के आसपास न खड़ा होने के लिए भी सचेत किया गया है।

Advertisement