रामपुर। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जापानी दिमागी बुखार को लेकर सभी स्कूलों में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है वही रामपुर में जापानी दिमागी बुखार के टीके लगने के बाद लगभग 11 स्कूल की छात्राओ की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद सभी छात्राओं को तहसील शाहबाद के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बरहाल इस वक्त उनकी हालत बेहतर है जापानी बुखार का टीका लगने के बाद सभी छात्राएं बेहोश हो गई थी,और काफी घबराई हुई थी,यह सभी छात्राएं रामपुर के सैफनी के एक स्कूल की है,जँहा स्कूल में कल जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा था तभी यह लड़कियां टीका लगने के बाद बेहोश होकर गिर गई।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
रामपुर में जापानी दिमागी बुखार का टीकाकरण का लगना स्कूलों में जारी है जिले में सभी 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा है,आज रामपुर के सैफनी में आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में छात्राओं को जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा था इसी दौरान लगभग 11 छात्राएं टीका लगने के बाद बेहोश हो गई तुरंत ही सभी छात्राओं को पास के शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने तुरंत ही उनका उपचार किया बरहाल इस वक्त सभी छात्राओं की हालत बेहतर है।
वही इस पूरे मामले पर चिकित्सा अधीक्षक शाहाबाद मोहित रस्तोगी ने कहा, चदपुरा सेफनी में स्कूल में बच्चों के टीके लगाए जा रहे थे चार-पांच बच्चे घबरा गए वैक्सीनेशन के बाद उनको शाहबाद सीएचसी लाया गया बच्चे बिल्कुल सही है बच्चे अब घर जा चुके हैं जापानी बुखार का टीका सभी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह जो जापानी दिमागी बुखार है पिछले 3 सालों में मिलक और शाहबाद में कुछ बच्चे इसमें ग्रस्त हुए हैं यह बहुत घातक और जानलेवा बीमारी है इसलिए हमें चाहिए सभी बच्चे इस टीके को लगवाएं और इस बीमारी से मुक्त हो यह करीबन 8 बच्चे आए हुए हैं और आठो ही लड़कियां हैं बच्चे घबराए हुए थे अभी 8 बच्चे हैं हो सकता है तीन मेरे आने से पहले आए हो 11 बच्चे मुझे बताए थे फिलहाल 8 बच्चे थे वह चले गए।