Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rampur : जुए में 12 बीघा जमीन हारने के बाद पत्नी पर लगाया दांव, रामपुर से आया शर्मनाक कांड

Rampur : जुए में 12 बीघा जमीन हारने के बाद पत्नी पर लगाया दांव, रामपुर से आया शर्मनाक कांड

By up bureau 

Updated Date

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के कोतवाली शाहबाद थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने अपने पति पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र से इंसाफ की गुहार लगाई है,पीड़ित महिला का कहना है की जुए की लत में पड़ कर पति ने पहले 12 बीघा जमीन और उसके जेवर बेच डालें, इतने पर ही नहीं रुका बल्कि जुए की लत में ऐसा अंधा हो गया कि अपने दोस्तों के साथ जुए में अपनी पत्नी को भी दांव पर लगा दिया, पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है, पति मारता,पीटता है और दोस्तों से अपनी पत्नी की इज्जत से भी खिलवाड़ कराता है,

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

पीड़ित महिला ने रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र से इंसाफ की गुहार लगाई है,पीड़िता के प्रार्थना के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं,

पत्नी का आरोप है कि पति को जुए की काफी लत है। इस चक्कर में वह अपना सब कुछ खो बैठा है। पत्नी के मुताबिक, 12 बीघा जमीन, घर के जेवर समेत वह सब कुछ जुए में हार बैठा है। इस बार उसने अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए अपनी पत्नी यानी उसे ही दांव पर लगा दिया। फिर वह हार गया। पत्नी का कहना है कि अब उसका पति दबाव बना रहा है कि वह उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाए। इसको लेकर पति मारपीट भी कर रहा है और उसके दोस्त भी महिला को परेशान कर रहे हैं।

पीड़िता का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और अब उसने उसके सम्मान के साथ भी खिलवाड़ कर दिया है। पत्नी का कहना है कि उसके पति और उसके दोस्तों ने उसके साथ क्या-क्या है, वह ये बता भी नहीं सकती. ये सारी बात वह कोर्ट में ही बोलेगी। आपको ये भी बता दें कि दोनों की शादी साल 2013 में हुई थी।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
Advertisement