लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारी से 12 करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम के आदेश पर जालसाज दंपती समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पढ़ें :- मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने कहा- परीक्षाओं को नकलविहीन, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
जालसाज दंपती ने रियल एस्टेट कारोबारी को मुंबई की कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों का चूना लगाया। आरोपी प्रवीण सिंह पत्नी नीता सिंह और उसका साला धीरेंद्र सिंह ने झांसे में लेकर ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर निवेश में 12 करोड़ लगाया था। पीड़ित की शिकायत पर इंदिरा नगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।