आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए। हादसा आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना अंतर्गत बनकट के पास हुआ।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
रोडवेज बस आजमगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। जबकि सामने से आ रही प्राइवेट बस घोसी से आजमगढ़ जा रही थी। पुलिस ने बताया कि हादसा आजमगढ़-गोरखपुर हाइवे पर हुआ। जहां हादसा हुआ वहां पुलिया थी। इसलिए, बसों की स्पीड धीमी थी। ऐसे में ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया था।
रोडवेज ड्राइवर विनोद कुमार यादव समेत तीन की हालत गंभीर है। डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना।