Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोहीः मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली, गिरफ्तार  

भदोहीः मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली, गिरफ्तार  

By Rajni 

Updated Date

भदोही। यूपी के भदोही जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। लुटेरे के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

भदोही जिले के गोपीगंज और सुरियावां थाना क्षेत्र में बीते दिनों महिलाओं के साथ लूट की घटनाएं हुईं थी। चलती बाइक से लुटेरे गहने छीनकर भागे थे। इस मामले में पुलिस बाइक सवार अज्ञात बदमाशों को तलाश कर रही थी।

इस मामले में 28 जून की शाम को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 लुटेरों को अरेस्ट किया था। जिनसे घटना में शामिल शिवम सरोज नाम के तीसरे साथी की जानकारी मिली थी। बुधवार भोर में पुलिस को सूचना मिली कि वह पाली क्षेत्र से होते हुए बाइक से अपने एक साथी के साथ कहीं जाने की फिराक में है।

पुलिस ने घेराबंदी कर जब बाइक सवार लुटेरों को रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में शिवम सरोज नाम के लुटेरे के पैर में गोली लग गई। जबकि मौके से उसका एक साथी भागने में सफल हो गया।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement